
डा. राखी मेहरा, अपनी पहल आयुर्विज्ञान (AYURVIGYAN) को एशिमानी फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित करते हुए, भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित आरोग्य उत्सव एवं एक्सपो 2025 (24–26 अगस्त 2025) में सम्मानित हुईं।
उन्हें इंटीग्रेटेड आयुष काउंसिल द्वारा “Health to Wealth” थीम के अंतर्गत Award for Participation प्रदान किया गया।
यह सम्मान उनके निरंतर प्रयासों का प्रमाण है, जिसमें वे आयुर्वेद, योग एवं समग्र स्वास्थ्य को शिक्षण, प्रशिक्षण, जागरूकता और समन्वित स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
🌿 इस उपलब्धि के साथ, आयुर्विज्ञान (AYURVIGYAN) अपनी पहचान “A Gateway to Total Health and Happiness” के रूप में और सशक्त करता है तथा विकसित भारत @2047 की दिशा में योगदान देता है


डा राखी मेहरा द्वारा लिखी 12 पुस्तकों को पढ़ने का आकर्षण तीनो दिवस रहा जहाँ उनके एक पुस्तक “ Female- Fetus- Fertile “ की माँग दर्शकों के बीच बनी रही ।

Arogya utsav में आयुर्वेदिक आहार की माँग को बढ़ चढ़ कर डा राखी AYURVIGYAN ने अपने organic, pure , न्यूट्रीशियस, but palatable स्वादिष्ट विभिन्न ayurvedic आहार से पूरा किया|